हरिद्वार,गगन नामदेव की रिपोर्ट। हरिद्वार शहर विधानसभा सीट पर इस बार भी वर्ष 2012 की तरह चार बार के सिटिंग विधायक मदन कौशिक व सतपाल ब्रह्मचारी के बीच मुकाबला होने जा रहा है। हालांकि वर्ष 2012 के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सतपाल ब्रह्मचारी को भारी मात दी थी लेकिन उस पूरे चुनाव में परिणामों को लेकर अटकलों का दौर जारी रहा था यह बात दीगर है कि वर्ष 2017 के चुनाव में मदन कौशिक ने ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को पहले दौर के चुनाव में ही पिछाड़ दिया था और उन्हें भारी अंतर से पराजित किया था। इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है इस बार स्थिति क्या रहेगी इसको लेकर वोटों का जोड़ घटाव शुरू हो गया है। कुछ लोगों का मानना है कि इस बार हरिद्वार नगर निगम में मेयर कांग्रेस की है इसलिए मदन कौशिक को चुनौती मिलेगी ? वैसे मेयर अनिता शर्मा व उनके प्रतिनिधि, पति अशोक शर्मा भी कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे थे ! लेकिन उनकी दावेदारी पर कोई गौर नहीं हुआ। ओर टिकट पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को दिया गया !

इसका प्रभाव कहीं ना कहीं कांग्रेस के चुनाव पर देखने को जरूर मिलेगा। यह बात तो जगजाहिर है कि कांग्रेस के अंदर एक दूसरे का आपसी वर्चस्व  कितना जबरदस्त है ! अगर बात की जाए तीनों पार्टियों के चुनाव प्रचार की तो फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी थोड़ा  पछड़ते हुए नजर आ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी के पर हरिद्वार प्रत्याशी की सरगर्मियां ना के बराबर ही है हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी नशा बेरोजगारी व महंगाई को मुद्दा बनाकर भाजपा को घेर रहे हैं आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है अभी चुनाव को 18 दिन शेष बचे हैं लोगों का  किस तरफ रुझान रहेगा यह तो आने वाला समय बताएगा

हरिद्वार विधानसभा चुनाव 2017 में यह परिणाम रहा था
 
भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक जीते थे

हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में
कुल निर्वाचक 143,519
कुल मतदान 93,549
मतदान प्रतिशत 65.18%
विजेता के वोट 61,742
वोट प्रतिशत 66.00%
जीत का अंतर 35,927
मार्जिन प्रतिशत 38.40%

हरिद्वार विधानसभा 2017 सीट से प्रत्याशी नाम,पार्टी,वोट,वोट प्रतिशत यह था !

1 –  भाजपा से मदन कौशिक  61742  – 66.00%

2- कांग्रेस से ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी  25815 – 27.60%

3 – बसपा से अंजू मित्तल 
2661- 2.84%

4 -रवीश भटीजा निर्दलीय
1571 – 1.68%

5 -राजकुमार अग्रवाल निर्दलीय
364 -0.39%

6 -उत्तराखण्ड क्रान्ति दल से आदेश 329 – 0.35%

7 – विजयलक्ष्मी निर्दलीय
232 – 0.25%

8 – आरक्षण विरोधी पार्टी से आदेश कुमार – 125 – 0.13%

9 – मनोज कुमार शर्मा निर्दलीय
78 -0.08%

2017 चुनाव में यह रिजल्ट रहा था !
इस बार विधानसभा चुनाव के  परिणाम 10 मार्च को आएंगे, देखते हैं जनता किसको अपना प्रतिनिधि चुनती हैं !

By DTI