हरिद्वार गगन नामदेव।आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक के पुत्र आयुष कौशिक ने भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुभाष चंद व मायापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष,युवा भाजपा नेता भोला शर्मा के नेतृत्व में शिव मूर्ति, मायापुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के पक्ष में ढ़ोल, नगाड़ो के साथ प्रचार कर वोट मांगे।


इस दौरान क्षेत्र के युवाओं,महिलाओं और बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था ,जनसंपर्क के दौरान युवाओं में आयुष कौशिक के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही, और उन्होंने किसी को भी निराश नही किया। उन्होंने सभी के साथ फोटो खिंचवाई वहीं अपने पिता भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के पक्ष में वोट मांगे।


इस दौरान राजू मनोचा, रवि जैसल, वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेन्द्र भट्ट, सूरजभान अरोड़ा, तरुण आहूजा,राजकुमार अरोड़ा (टिम्मी भाई) पवन कोहली,श्रीमती बिना सिंह,महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष अंजू वधावन,सुशीला पुरोहित, मंजू रावत,चारु,गीता शर्मा, लीला रावत,राजेश सती,विजय लखेड़ा, अर्जुन सनी, विजय, अजय, मोहित, सुमित, अशोक, सत्यपाल, पूजा कुकरेती, सुजाता अग्रवाल, मेघा रानी, गोपाल जी, मुन्नी देवी, वंश कुमार, रीना श्रीवास्तव, रितु गुप्ता, अभय गुप्ता, महेंद्र बिष्ट, गौरव त्यागी,मोहित राजपूत,ओम प्रकाश भाटिया,गोलू शर्मा, ललित अरोड़ा ,सपना आदि कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र मे जाकर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक का प्रचार कर वोट मांगे।

By DTI