हरिद्वार गगन नामदेव। बीते 3 दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते भगत सिंह चौक के निकट बने अंडर पास से कुछ दूरी पर स्थित नारायण दत्त तिवारी यूथ हॉस्टल में आज होने वाली राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेसियों में पिछले 2 दिनों से जलभराव न होने को लेकर भारी चिंता बनी हुई थी। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कुछ कांग्रेसी नेता आपस में अंडर पास में जलभराव को लेकर चिंतित थे और राहुल गांधी की जनसभा को लेकर आपस में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे।

लेकिन आज कुछ स्थानीय निवासी जो किसी पार्टी विशेष से कोई ताल्लुक नहीं रखते हैं वह लोग कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा की तैयारियों को देखने सभा स्थल पर गए तो उन्होंने कुछ कांग्रेस के बड़े नेताओ की दबी जुबान से वार्ता को सुना कि यदि बारिश का जलभराव भगत सिंह चौक पर होता तो जनसभा करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता लेकिन इतनी भारी बारिश के चलते भी जलभराव न होने से समस्या का हल समय रहते हो गया है कुछ भी है ।

स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने शहर में विकास के कार्य तो किए हैं,जिनमे से यह एक बड़ी जन समस्या थी उन सब समस्याओं में से ये शहर हरिद्वार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है विकास के कार्य तो हरिद्वार शहर में बहुत हुए हैं लेकिन उनमें सबसे बड़ी उपलब्धि यह रानीपुर मोड़ की हैं जिसमें कई वर्षों से थोड़ी सी बारिश होने पर भी इतना ज्यादा पानी भर जाता था कि वहां से निकलने वाला हर राहगीर ,स्थानीय निवासी, व्यापारी भी परेशानी से जूझता था, लेकिन अब इस बड़ी समस्या से शहर वासियों को निजात मिल चुकी हैं इस बड़ी समस्या से निजात दिलाने में स्थानीय विधायक के साथ साथ क्षेत्रीय पार्षद सचिन बेनीवाल को भी इसका श्रये जाता है ! जिसके चलते आज कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुए दिखाई पड़े !