( परविन्दर कौर)काग्रेंस के मंत्री भारत भूषण आशु के घर के बाहर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं को करना पड़ गया मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी का भारी सामना मंत्री की पत्नी ने सुनाई खूब खरी-खरी कहा पहले भाजपा की सरकार करें किसानों की समस्याओं का हल पिछले 4 महीने से जो किसान सड़कों पर बैठे हैं वह तो आप की भाजपा सरकार को दिखाई नहीं दे रहे अगर विरोध करना है तो आप अपनी भाजपा सरकार का करो और

यदि आपकी कोई समस्या है तो आपकी समस्या हम कैप्टन सरकार तक पहुंचाएंगे पर आप चूड़ियां फेंककर चूड़ियों का अपमान नहीं कर सकती और मैं एक कमजोर औरत नहीं हूं और वही मंत्री की पत्नी बोली इस वक्त यूपी में आप की सरकार है वहां पर क्या हाल हैं वह तो आपको दिखाई नहीं दे रहा मंत्री की पत्नी ने भाजपा महिला मोर्चा की बोलती कर दी बदं भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रीया खड़ी ही देखती रह गई और नहीं दे पाई मंत्री की पत्नी को उसकी बातों का कोई भी जवाब

By DTI