डीटी आई न्यूज़।पौड़ी जनपद में प्रखंड नैनीडांडा के ग्राम उम्टा में प्रकाश में आया है, जहां एक कुत्ते ने भालू के चंगुल में फंसे अपने मालिक की जान बचाकर स्वामी भक्ति का नायाब नमूना पेश किया। भालू के हमले में घायल मालिक का नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
ग्राम उम्टा निवासी सुखबीर सिंह काश्तकार हैं और गांव में ही सब्जी उत्पादन का कार्य करते हैं। सुखबीर बताते हैं कि दोपहर करीब दो बजे वे अपने खेतों में उगी सब्जी में सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान खेतों से कुछ दूर झाड़ि‍यों में छिपे भालू ने उन पर हमला कर दिया। बताया कि भालू के अप्रत्याशित हमले से वे घबरा गए व उन्होंने हाथ में पकड़ी कुदाल भालू पर दे मारी। लेकिन, भालू पर इसका असर नहीं हुआ। बताया कि जैसे ही भालू उसका चेहरा नोंचने के लिए आगे आया, उन्होंने भालू के दोनों अगले पैर पकड़ लिए। इस गुत्थम-गुत्था में दोनों जमीन में गिर पड़े। सुखबीर ने बताया कि भालू की ताकत के आगे वे खड़े नहीं हो पाए और उन्हें सामने साक्षात मौत नजर आने लगी।


इसी दौरान उनका कुत्ता जौली तेजी से मौके पर आया और भालू की ओर भौंकते हुए उसकी टांग पर झपट गया। जैसे ही भालू उनके कुत्ते की ओर बढ़ा, वे खड़े हो गए और भालू पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे भालू मौके से भाग गया। बताया कि यदि उनका कुत्ता जौली मौके पर नहीं पहुंचता तो भालू उनकी जान ले लेता। सुखबीर ने बताया कि उनकी ओर से वन विभाग से मुआवजे की मांग की गई है।

By DTI