यूक्रेन,एजेंसी। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से भारतीय छात्र दोहरे संकट में फंसे हैं। जंग हालात से सुरक्षित निकलना तो इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती है ही। दूसरा उनकी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है। खासकर वो छात्र जो चौथे और पांचवे सेमेस्टर में आ चुके थे, उन्हें अपने करियर की चिंता भी खाए जा रही है।
पिछले पांच दिन से हजारों भारतीय लोग और छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। धीरे धीरे छात्रों की वापसी भी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस जंग ने छात्रों के लिए एक नई चिंता और खड़ी कर दी है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की सस्ती पढ़ाई की वजह से यूक्रेन गए छात्रों को जान बचाकर लौटना पड़ रहा है।
उनके शैक्षिक संस्थान बंद हो चुके हैं। जंग को लेकर रूस का जो आक्रामक रूख नजर आ रहा है, उससे यूक्रेन में जल्द हालात सामान्य होने के आसार नहीं दिख रहे।दून के छात्र शिवांक कहते हैं जंग की वजह से पढ़ाई प्रभावित हुई है। किसी भी छात्र के समझ में नहीं आ रहा है कि आगे होगा क्या?
एक छात्र ने कहा कि वो काफी उम्मीदों के साथ मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया था। वहां मेडिकल की पढ़ाई सस्ती होने की आम परिवारों के छात्रों के लिए यूक्रेन बड़ा सहारा रहा है। पर इस संकट की वजह से सभी सपने बिखरते नजर आ रहे हैं। जंग के हालात की वजह से लंबे समय के लिए भविष्य अनिश्चित सा हो गया है।
दून के अभिनव चौहान कहते हैं कि इस वक्त सभी छात्रों की चिंता यह है कि वो किसी भी तरह सुरक्षित अपने देश लौट जाएं।