नवनियुक्त सचिव सरदार गुरमीत सिंह ने जिला विरसा विहार संस्कृति एवं साहित्य का संभाला कार्यभार ( परविंदर कौर )डिप्टी कमिश्नर कम चेयरमैन जिला सांस्कृतिक एवं साहित्य समिति घनश्याम थ्योरी की ओर से सर्वे समिति के साथ नियुक्त किए गए सचिव सरदार गुरमीत सिंह ने दीपक बाली मीडिया इंचार्ज आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश एसएस अजीमल डायरेक्टर हरि बल्लभ संगीत महासभा अरुण मिश्रा संगीत विद्वान संगीत राम मेंबर कमेटी उस्ताद काले राम श्रीमती प्रवीण अबरोल , तेजिंदर सिंह परदेसी प्रधान सिख तालमेल कमेटी अमरजीत सिंह सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट और आत्मा प्रकाश सिंह की उपस्थिति सचिव का कार्यभार संभाला इस मौके पर विरसा विहार सहित दफ्तर में गुरमीत सिंह ने डिप्टी कम चेयरमैन घनश्याम थ्योरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे इतना मान सम्मान और जो नई जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है मैं इसको पूर्ण रूप से और पूरी निष्ठा से निभाऊंगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साहित्य को और मजबूत बनाने के लिए पूर्ण रूप से कार्य करूंगा सरकार और कलाकारों के बीच तालमेल पूर्ण रूप से सही बैठे इस और विशेष और ध्यान देकर कार्य किए जाएंगे वहीं इस मौके पर नवनियुक्त सचिव गुरमीत सिंह द्वारा पूरे कांपलेक्स का दौरा किया गया और वही गुरमीत सिंह ने सांस्कृतिक एवं साहित्य के लिए अब तक के किए गए कामों की जानकारी ली वहीं उन्होंने कॉन्प्लेक्स के अंदर बनी सभी दुकानों के दुकानदारों से बातचीत की एवं दुकानदारों की समस्याओं को ध्यान से सुना और दूर करने का पूर्ण रूप से दुकानदारों को यकीन दिलाया

By DTI