मंसूरी,डीटी आई न्यूज़।पर्यटकों से भरी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस रविवार को मसूरी के गांधी चौक-किंग्रेग मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास संपर्क मार्ग में गिरने से 25 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस, आईटीबीपी और फायर कर्मियों ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय लंढौर और आईटीबीपी अकादमी के अस्पताल में भेजा गया। एक घायल की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। बस में 39 लोग सवार बताए गए ।दोपहर पौने दो बजे बस गिरने की सूचना पर पुलिस, आईटीबीपी और फायर कर्मी पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। 11 घायलों को उप जिला अस्पताल लंढौर और 14 को आईटीबीपी के अस्पताल में भेजा गया। सूचना पर डीएम सोनिका और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर पहुंचे। डीएम ने बताया कि बस में 39 लोग सवार थे। उन्होंने घायलों के सही उपचार के निर्देश दिए हैं। उधर, एसएसपी ने कहा कि बस का ब्रेक फेल होने पर हादसा हुआ है।

कहा कि जिनको दून लेकर जाना है, उसके लिए कोरोनेशन, दून अस्पताल, मैक्स अस्पताल, मेडिकल कालेज को अलर्ट कर दिया गया है। उधर, सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने बताया कि गजाला, नीरज भान, रजत, संजीव, रामकिशन और नीरज को दून अस्पताल रेफर किया। इसके अलावा एक घायल को पहले ही हायर सेंटर भेज गया गया था। एसडीएम मसूरी नरेश चंद्रदुर्गापाल ने बताया कि कई घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

By DTI