हरिद्वार हर्षिता,आज भाजपा कार्यकर्ताओ की एक बैठक वेद मन्दिर में आहूत की गई बैठक में विधायक अनुपमा रावत को टुरिस्ट विधायक बताया जो कभी कभी घूमने हरिद्वार आती है और उनके धरने को नोटंकी बताया व कहा कि अनुपमा को अपने पिता के मुख्यमंत्री काल में हुए जनता के उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो संजीव चौधरी ने कहा की विधायक अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा मे टुरिस्ट नेता है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ फैला रही है उनके पिता हरीश रावत के मुख्यमंत्री के कार्यकाल मे कांग्रेस नेता पुलीस के साथ बदतमीज़ी किया करते थे पटवारी और अन्य अधिकारियो की फ़ाइल छीन कर फाड़ देते दलित और पिछड़ो के साथ अन्याय किया जाता था गरीब मज़दूर का अपमान होता था किसान व व्यापारी जो खुद दूसरो को खिलाता था वो सड़क पर आ गया था आज वो नोटंकी करते हुए झूठे बयान दे कर भाजपा सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रही है।

जनता के लिए अभी तक एक विकास का कार्य ना करने वाली अनुपमा रावत रावत आज अपनी झेंप मिटाने को धरने की नोटंकी कर रही है पर जिस प्रकार हरिद्वार की जनता ने उनकी माता- पिता को नकारा अब उनको भी हरिद्वार की जनता समझ चुकी है और अब उनकी झूठी बातो मे नहीं आने वाली है।

युवा मोर्चा अध्यक्ष ज्वालापुर हितेश चौहान व युवा नेता मनीष चौहान ने कहा की हरिद्वार की जनता ने ज़िला पंचायत चुनाव मे जो प्यार भाजपा को दिया है उससे कंग्रेस बोखला गई है और ये बोखलाहट विधायक अनुपमा के धरने से दिखाई दे रही है कभी कभी हरिद्वार घूमने का मन बना कर हरिद्वार आने वाली अनुपमा रावत अपने पिता हरीश रावत के नोटंकी वाले रास्ते पर चल दी है विकास के मामले मे उनकी सोच बस खुद के विकास तक ही सीमित है आज हरिद्वार ग्रामीण की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और आज भी सभी कार्य और जनता के सुख दुःख मे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ही खड़े दिखाई दे रहे है अब अनुपमा के झूठ को यहा कोई सुनने वाला नहीं है

बैठक मे मुख्य रूप से प्रधान प्रताप,प्रयास चौधरी,अंकित,पुष्पेंद्र गुप्ता,संजीव कुमार,अरविंद कुमार,विजय धिमान,विपिन राणा,आकाश सेनी,विवेक राणा,राजेशव अक्षय चौधरी आदि उपस्थित रहे

By DTI