रुड़की, डी टी आई न्यूज़। प्रोफेसर तुषार धीमान जैसे ही अपने दुल्हनिया को लेकर हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। दूल्हा और दुल्हन कार तक पहुंचे तो लोगों ने दोनों का तालियां बजाकर स्वागत किया। रुड़की के चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान के बेटे तुषार धीमान की बरात दो दिसंबर को चांदपुर, जिला बिजनौर गई थी।
सुबह दुल्हन और दूल्हा हेलीकॉप्ट से डीएवी कॉलेज के मैदान पर उतरे। अचानक हेलिकॉप्टर को उतरता देख लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों के पहुंचते ही भीड़ और बढ़ती चली गई। दंपती कार तक पहुंचे तो लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।


दूल्हे के पिता संजय कुमार धीमान ने बताया कि उनके पिता पीएस धीमान आईआईटी रुड़की से रिटायर हैं। उनकी इच्छा थी कि पोते की जब शादी हो तो वह दुल्हन हेलीकॉप्ट से लेकर आए। उनका बेटा कोर कॉलेज में प्रोफेसर है।
हेलीकॉप्ट के लिए परिवार की ओर से ली गई थी अनुमति

डीएवी कॉलेज पर पहले से ही दूल्हा और दुल्हन का परिजन कार लेकर इंतजार कर थे। किसी ने भी हेलीकॉप्ट से दोनों के आने की जानकारी आसपास के लोगों को नहीं दी थी। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि हेलिकॉप्टर के लिए परिवार की ओर से अनुमति ली गई थी।

By DTI