हरिद्वार, हर्षिता। देवभूमि भैरव सेना संगठन द्वारा बीएचईएल क्षेत्र में 2 मार्च विक्रेताओं को जो अपनी एक्टिवा गाड़ियों में 3 कट्टे भर के ज्वालापुर क्षेत्र से 7:15 बजे चले थे जिसकी हम लोग 5 दिन से सुबह उठकर इंतजार करते रहते थे आज सुबह हमने इनको सेक्टर वन रामलीला ग्राउंड से पहले पकड़ लिया उन्होंने कबूल भी किया है कि हमारे पास काटने का लाइसेंस नहीं है जो कि हाईकोर्ट के भी आदेश है सन 2018 के 209 2018 कि कहीं भी बिना सिलेंडर के छोटा बड़ा जानवर कोई नहीं काट सकते फिर यह किसके इशारे पर सैकड़ों मांस की दुकानें हरिद्वार धर्मनगरी के अंदर हैं।

खुलेआम घनी आबादी क्षेत्रों में जानवर काटे जा रहे हैं किसी भी दुकानदार के पास काटने का लाइसेंस नहीं है ना नगर निगम ने इनको एनओसी दे रखी है फिर यह भगवा सरकार में और प्रशासन की आंख के नीचे हाईकोर्ट का उल्लंघन कैसे हो रहा है हमने मुख्य नगर अधिकारी महोदय जी को भी 15 दिन पहले ज्ञापन दिया था कोतवाल ज्वालापुर को भी हमने ज्ञापन दिया था कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार अगर कहीं भी पशु पक्षी जानवर काटे जाते हैं तो बदतर घंटे पर उन पर तुरंत कार्रवाई करें मुख्य नगर अधिकारी जी का यह कहना था कि हमें नहीं पता कहां कटरा जिस कारण से हमें यह सुबह उठकर मेहनत करनी पड़ी और हमने पकड़ कर दिखाया यह ज्वालापुर क्षेत्र में कटके इधर-उधर स्कूटर पर मोटरसाइकिल पर सप्लाई होता है और बड़े जानवरों की आड़ में गौ हत्या हो रही है ।

हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है इसके बावजूद भी इस की मर्यादा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है भगवा सरकार में देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार की भगवा सरकार में जिला प्रशासन से मांग है कि इनमास विक्रेताओं को नगर निगम क्षेत्र से बाहर एकांत में स्थान दिया जाए मांस बेचने का जब तक चला रहा उस नहीं बनता स्लाटर हाउस से लाकर ही मांस बेच सकते हैं ऐसे घनी आबादी क्षेत्रों में जानवर काटनाअपराध है पिछले 18 वर्षों से मैं संघर्ष करता चला आ रहा हूं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती इनमास विक्रेताओं के कारण हमारी मां गंगा भी प्रदूषित हो रही है मां गंगा के अंदर बेस्ट मास में खून बहा जा रहा है जिससे कभी भी शहर में अशांति फैल सकती है मेरी मुख्य नगर अधिकारी महोदय व जिला प्रशासन से मांग है कि 10 दिन के अंदर इन पर कार्रवाई करें अगर दोबारा हमें ऐसा करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि यह हाईकोर्ट के आदेश का है कि इन पर कार्यवाही की जाए हमने उक्त मास वे दोनों स्कूटी वह दोनों मास ले जाने वालों को रानीपुर पुलिस वह नगर निगम हरिद्वार अधिकारियों की स्फूर्ति में दे दिया हमें मुख्य नगर अधिकारी महोदय जी ने आश्वासन दिया है कि इन सब को नोटिस भेजा जाएगा और इन पर कार्रवाई की जाएगी।

अगर नगर निगम द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती तो देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन कर नगर निगम को ताले मारने की भी बात कर सकता है अगर अवैध मांस की दुकानों की वजह से शहर का मॉल कभी खराब होता है उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी मेरे साथ मांस पकड़ने वालों में विक्की चौहान जी मुकेश जैन मीडिया प्रभारी समकित जैन विशाल प्रजापति पंकज शर्मा मुकेश गुप्ता शहर मंत्रीअनिल सैनी जी अमरीश गोयल प्रवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे

By DTI