हरिद्वार, हर्षिता।चरनजीत सिंह पाहवा अध्यक्ष देवभूमि भैरव सेना संगठन ने कहा कि जिला प्रशासन नगर निगम द्वारा जो चालान के नाम पर नौटंकी की गई यह ठीक नहीं है हाईकोर्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है प्रवेश आलम बनाम उत्तराखंड के संदर्भ में मीट विक्रेताओं सार्वजनिक खुले स्थानों पर पशुओ के वध पर बेचने और घनी आबादी क्षेत्रों में काटने पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है ना कि दिखावे के लिए नोटिस देने को दिखावे के लिए नोटिस दिए गए जबकि हाईकोर्ट का साफ-साफ आदेश है कि कहीं भी जानवर काटने पर कानूनी कार्रवाई की जाए और कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है नोटिस देने के बाद भी आप यह वीडियो और फोटो देख ले यह आज सुबह की है बकरा मार्केट में बकरी काटी गई जो गर्भवती थी उसके बच्चे को बाहर फेंका गया जिसको कुत्ते लेकर घूम रहे हैं और उसे नोच रहे हैं ।
जिला प्रशासन की आंखें बंद है यह सब अनैतिक कार्य हाईकोर्ट का उल्लंघन जिला प्रशासन की देखरेख में हो रहा है धर्म नगरी की मर्यादा तार-तार करने में लगे हैं जिला प्रशासन वह नगर निगम हरिद्वार यह सारी फोटो है वीडियो हाईकोर्ट भेजी जाएगी मेरी जिला प्रशासन में नगर निगम अधिकारियों से निवेदन है कि इन पर सख्त कार्रवाई करें वह कानूनी कार्रवाई करें अगर दोबारा हमें कहीं मास कटा हुआ मिलता है जैसे कि शहर में 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक मास लोडिंग द्वारा इधर से उधर जाता है अगर देवभूमि भैरव सेना संगठन के लोगों ने पकड़ा उसके बाद अगर कोई घटना घटी तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन में नगर निगम की होगी क्योंकि इस जानवर काटने की आड़ में गौ मांस भी इधर से उधर सप्लाई हो रहा है यह हमारे सूचना तंत्र के मध्यम से हमें मालूम हुआ है कल को जिला प्रशासन यह ना कहे कि यह क्या हुआ हरिद्वार नगर निगम भी यह नोटिस के नाम पर नौटंकी ना करें अन्यथा देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार सड़क पर आएगा क्योंकि मांस विक्रेताओं को जिला प्रशासन का कोई भी डर नहीं क्योंकि यह लोग उनकी जेबें भर रहे हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि जिला प्रशासन नगर निगम की शिकायत लिखित में हाईकोर्ट भेजी जाए अभी 10 दिन पहले जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रेस के माध्यम से यह बयान आया था कि हाईकोर्ट के आदेशों का सख्ती से पालन हो फिर क्यों नहीं हो रहा जब तक सला ट र हाउस हरिद्वार में नहीं बनता तब तक सभी मांस विक्रेताओं को जिला प्रशासन आदेश दें किस स्लाटरहाउस से लाकर ही मांस बेच सकते हैं

