हरिद्वार, हर्षिता।नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में शिवालिक नगर स्थित अटल वाटिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात तथा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने लाइव देखा और सुना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा व हरिद्वार जिला प्रभारी शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अटल जी ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश सेवा को समर्पित किया तथा पहले जनसंघ एवं फिर भारतीय जनता पार्टी को एक वटवृक्ष तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि भारत के निर्माण और विकास में अटल का योगदान एवं उनकी बहुआयामी प्रतिभा को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी की जयंती मनाई गयी और प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात को सुना गया। उन्होंने मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा व देश के संपूर्ण विकास के लिए जो कार्य अटल जी ने शुरू किए और जो सपने उन्होंने देखें आज उनको पूरा करने कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी सबसे आदर्शवादी और प्रशंसनीय राजनेता थे वह एक प्रखर वक्ता थे तथा उन्होंने जो विचारधारा और सिद्धांत बनाए थे आज भाजपा सरकार उसी का अनुसरण कर रही है।

राजीव शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में आस्था का केंद्र मां गंगा को समर्पित गंगा सभा की स्थापना से लेकर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर इस पूरे देश में शिक्षा एवं आस्था का सूत्रपाद करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय के कार्यों को सदैव याद रखेंगे और सदैव ऋणी रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सभी से आग्रह किया कि हम मन की बात के १००वें एपिसोड की ओर बढ़ रहे हैं हम क्या करें और क्या बात करें इसके लिए अपने सुझाव भेजें। मोदी जी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और हम सभी को आने वाले वर्ष में संकल्प लेना हैं और साकार भी करना है मन की बात में मोदी जी ने सभी से आग्रह भी किया कि हमें थोड़ा सर्थक भी रहना है कई देशों में कोरोना बड़ रहा तो हम सभी को मास्क भी पहना है ताकि हम सभी स्वस्थ रह सके।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद हरिओम चौहान, बबीता देवी व अजय मलिक, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रोतेला, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, विरेंद्र बोरी, हरिनाम कटियार, दिनेश चौहान, शशिपाल भनोट, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, अशोक शर्मा, सुनील कौशिक, दीपक नौटियाल, लज्जाराम शर्मा, अंकुश मलिक, वेदान्त चौहान, संचित डागर, रितेश गौड़, राजेश बालियान, अर्जुन चौहान, दीपक चौहान, रंजीता झां, भाग्यश्री, साधना, मधु शर्मा, सोनिया गौर,दीपा जोशी, एस पी बोटियाल, शशि भूषण पांडे, सुधांशु राय, अवधेश राय, राजेंद्र नेगी, सोनू सैनी, गजेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, सुजान सिंह बिष्ट, नवीन भट्ट, अरुण पंडित, सतेन्द्र पंवार, पवन सैनी, शौभन दत्ता, सुरेन्द्र कौशिक, अमरनाथ व पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

By DTI