हरिद्वार, हर्षिता।भेल ईएमबी द्वारा संचालित विद्यालयों में वेतन ना मिलने के कारण रोष उत्पन्न होता जा रहा था क्योंकि ईएमबी कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से प्रबंधिका को कहा कि किसी भी सूरत में सीडीएफ से वेतन नहीं स्वीकार किया जाएगा ।इसी क्रम में आज प्रबंधिका द्वारा भेल जीएम( एच आर) के सभाकक्ष में ईएमबी के अध्यक्ष एवं भेल के जीएम(एच आर) पी के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर्मचारियों के साथ बैठक संपन्न हुई ।जिसमें सह अध्यक्ष विनीत जैन ,सचिव अनूप गोयल तथा सह सचिव ज्योति स्वरूप भी उपस्थित रहे। जी एम (एच आर) पीके श्रीवास्तव ने कहा कि ईएमबी के कर्मचारियों का हित सर्वोपरि है तथा इस माह में अभी तक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन ना मिलना भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

अतः इसके लिए अस्थाई रूप से व्यवस्था की जा रही है और आप सभी को वेतन 1 दिन के अंदर निर्गत करा दिया जाएगा ।विद्या मंदिर सेक्टर 5 से संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेंद्र त्यागी और संगठन के प्रतिनिधि पी के झा ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है यदि उसी के साथ अन्याय किया जाएगा तो उससे दूसरे समाज पर क्या संदेश जाएगा? संयोजक बृजेश शर्मा ने कहा कि प्रबंधिका द्वारा ही सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है अतः ईएमबी , भेल (हीप)का ही एक अंग है ,इसलिए सभी कर्मचारियों को वेतन भेल के साथ ही मिलना चाहिए ।यह भेदभाव पारदर्शिता नहीं दिखाता है ।महामंत्री महेश चंद ने कहा कि शिक्षक अपना संपूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित करता है इसलिए भेल द्वारा इसके सम्मान का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जितने अधिकारी आज हैं वह सभी किसी न किसी शिक्षक द्वारा ही पढ़ाए गए हैं ।अंत में प्रबंधिका को संयुक्त रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए ।बैठक में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य , राजीव शर्मा ,ईरा गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, शशी भूषण पांडे ,बृजेश चौहान ,वंदना ,संतोष डी एस भाटी ,संदीप गोयल, प्रेरणा ,अरुणा ,पंकज मलान ,विभा पांडे ,दिग्विजय यादव आदि उपस्थित रहे ।.

By DTI