हरिद्वार, हर्षिता। भेल ई एम बी हरिद्वार में कार्यरत शिक्षक व शिक्षनेतर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती रीता चमोली जी के नेतृत्व में हरिद्वार सांसद व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी से अपने वेतन संबंधी व अन्य समस्याओं के संबंध में दिनांक 2212.22 को मिला था। माननीय निशंक जी ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा शिक्षकों की समस्या, कि वेतन पूर्व की भांति ने मिलकर सीडीएफ खाते से देने का विचार बन रहा है, को जायज पाया ।

इसी संबंध में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल माननीय निशंक जी के निर्देशन में माननीय केंद्रीय उद्योग मंत्री भारत सरकार श्री महेंद्र नाथ पांडे जी से मिला। आदरणीय मंत्री जी ने समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया तथा इसी संबंध में मंत्री जी ने अपने सचिव को निर्देश दिया कि भेल अधिकारियों कारपोरेट ऑफिस से वार्ता की जाए ।
उनसे वार्ता के पश्चात मंत्री जी ने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी को पूर्व की भांति ही वेतन मिलता रहेगा वह किसी भी कर्मचारी का कोई अहित नहीं होगा । भाजपा सदैव कर्मचारियों के हितेषी रही है तथा भारत सरकार भविष्य में भेल के उत्थान के लिए पूर्णत प्रयासरत है शीघ्र ही नवरत्न भेल अपने पूर्व कार्य गति को प्राप्त कर लेगा।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इसके लिए स्वयं प्रयासरत हैं
सभी कर्मचारियों के सभी हित सुरक्षित रहेंगे
इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल के संयोजक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि हर्ष की बात है, माननीय मंत्री जी के आदेश अनुसार माह नवंबर वह दिसंबर का वेतन पूर्व की भांति प्राप्त हो चुका है।
प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में माननीय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार माननीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी, भाजपा प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती रीता चमोली जी व प्रबंधिका भेल को धन्यवाद ज्ञापित करता है प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र त्यागी ,प्रवीण झा ,महेश चंद ,बृजेश शर्मा, संतोष कुमार, रेनू शर्मा, दिग्विजय आदि उपस्थित रहे।

By DTI