हरिद्वार, हर्षिता।उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा किया जाएगा श्रुति लखेड़ा को उनके उत्तराखंड के ग्रामीण आयामों में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित।
बसंत उत्सव २०२३ का आयोजन राजभवन उत्तराखंड में दिनांक ३ से ५ मार्च को किया जा रहा है।
जिसमें उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रहे प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा । जिसमें श्रुति लाखेड़ा को हरिद्वार जनपद से कृषि और प्राकृतिक रेशे ऐव वन अधिकार में उनके विशिष्ट कार्य के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
यह पहली बार नहीं जब उनके विशेष कार्यों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है ।
जनवरी २०२३ में श्रुति लखेड़ा द्वारा लिखे गए उत्तराखंड के प्राकृतिक रेशों पर अनुसंधान को भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा अपने वार्षिक अनुसंधान अंक में प्रकाशित किया गया। साथ ही फ़रवरी माह में उत्तराखंड काउन्सिल फ़ोर साइयन्स एंड टेक्नॉलजी द्वारा उनके वन अधिकार पर अंक को अपने तकनीकी सत्र में सर्वोच्च अंक का पुरस्कार भी दिया गया।
पूर्व में भी उनके जनजाति समाज के लिए और महिलाओं के लिए किए गए कौशल विकास कार्यक्रमों को विशेष सम्मान दिया गया हैं।
जल जंगल ज़मीन और उत्तराखंड की सम्पदा और संस्कृति के लिए श्रुति पिछले 7 सालों से कार्यरत है।