देहरादून, डी टी आई न्यूज़।सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार धर्म की आड़ में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ फुल एक्शन में नजर आ रही है। उत्तराखंड में अब किसी भी तरह से ‘मजार जिहाद’ की राह आसान नहीं होने वाली है। कार्बेट पार्क और रिजर्व फॉरेस्ट में अवैध मजारों के खिलाफ धामी सरकार का सख्ती को लेकर एक्शन प्लान बना है।
जिम कॉर्बेट पार्क, रिजर्व फॉरेस्ट और अन्य जगहों पर अवैध मजार निर्माण पर सीएम धामी ने सख्ती दिखाई है। एक प्राइवेट चैनल में इंटरव्यू में सीएम धर्माने साफतौर से वार्निंग देते हुए कहा कि ‘मजार जिहाद’ की बात हो या फिर कानून के खिलाफ जाने की बात हो, उत्तराखंड में कानून के विरुद्ध कुछ भी संभव नहीं होगा।

कड़ी चेतावनी देते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अतिक्रमण पर सर्वेक्षण करवाया गया था, जिसमें प्रदेशभर में करीब-करीब 1000 जगहों पर अतिक्रमण चिह्नित किया गया था।
सीएम धामी के अतिक्रमणकारियों को सख्त वार्निंग देते हुए कहा कि वे सभी स्वत: ही अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा प्रशासन की टीमें अतिक्रमण के अभियान चलाएगी। कार्बेट पाक सहित रिजर्व फॉरेस्ट पर अतिक्रमण कर मजारों पर सीएम धामी ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम धामी कहना था कि ‘मजार जिहाद’ के नाम से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण संभव नहीं हो पाएगा। उनका कहना था कि धर्म के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर मजारें बनाईं गईं है। चिंता की बात है कि प्रदेश के मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय जिलों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे सभी अतिक्रमण को चिह्नित कर सख्त से सख्त एक्शन होगा।

By DTI