हरिद्वार 08 अप्रैल 2023,हर्षिता ।एस.एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में दिनांक 10 अप्रैल को होने वाले वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2023’ की समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं तथा वार्षिकोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया हैं। काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने 10 अप्रैल को होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में ली गयी बैठक में समस्त समितियों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेश बंसल, माननीय राज्य सभा सांसद, मुख्य अतिथि प्रो. महावीर सिंह रावत, माननीय कुलपति महोदय, श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. सी.डी. सुंठा, माननीय निदेशक महोदय, निदेशालय उच्च शिक्षा आशीवर्चन काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विधार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में महाविद्यालय के टाॅपर्स छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त दस अन्य प्रतिभाओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
सभा का संचालन डाॅ. संजय माहेश्वरी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा किया गया। इस अवसर पर सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. शिवकुमार चैहान, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, दिव्यांश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।