हरिद्वार,हर्षिता। पंजाबी बिरादरी सेवा ट्रस्ट की तरफ से एक बैठक आहूत की गई जिसमें पंजाबी बिरादरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामचंद्र पॉपली मौजूद रहे
बैठक में गरीब बच्चों, कैंसर पीड़ित बच्चों की सहायता व साधु संतों की सेवा हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई रामचंद्र पॉपली ने बैठक में संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
बैठक में हरिद्वार से जिला अध्यक्ष सारिका शर्मा देहरादून से सुनीता उनियाल देहरादून से रेवती चुड़ियाल देहरादून से रमेश कुरियाल हरिद्वार से राजकुमारी देहरादून से हेमलता सती हरिद्वार से संगीता शर्मा हरिद्वार से हर्षिता हरिद्वार से मनीष कुमार पूनम विरमानी वह रंजना ग्रोवर मौजूद रहे।
