महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर सियासी हलचल तेज है। भाजपा ने खेला करते हुए अजित पवार को डिप्टी सीएम बना दिया गया है व राज्य भवन में उन्होंने डिप्टी सीएम की शपथ ली खासकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में ताकत के लिए रस्साकशी जारी है। इस बीच रविवार को पार्टी नेता अजित पवार ने अपने आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। इस मीटिंग के बाद अजित पवार सीधे राजभवन पहुंच गए। बताया गया है कि अजित एनडीए में शामिल होने वाले हैं और इसके लिए राकांपा के अपने समर्थन वाले विधायकों का पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे हैं।