सफाई में ढिलाई पर नगर निगम को फटकार, अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश
हरिद्वार | 30 दिसंबर 2026, हर्षिता।।मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में जिलाधिकारी गंभीरता से निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सिडकुल के अधिकारियों, आरएम सिडकुल एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ कांवड़ पटरी मार्ग (सिंहद्वार से पुल जटवाड़ा की ओर) पर चल रहे सफाई एवं सौंदर्यकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुल जटवाड़ा से सिंहद्वार तक कांवड़ पटरी मार्ग के आसपास बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल एवं मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करने तथा मार्ग के किनारे उगी झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग है, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। इस मार्ग का सुव्यवस्थित रखरखाव एवं सौंदर्यकरण आवश्यक है, ताकि श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण प्राप्त हो सके। उन्होंने सीएसआर के माध्यम से किए जा रहे पौधारोपण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंहद्वार पुल के आसपास अतिक्रमण कर लगाई गई फड़, ठेली एवं अस्थायी दुकानों को तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए। साथ ही निर्देशित किया कि क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखी जाए, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो। यदि कोई व्यक्ति पुनः अतिक्रमण करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सिंहद्वार से कांवड़ पटरी मार्ग पर सीएसआर के तहत एकम्स कंपनी एवं हीरो कंपनी द्वारा चलाए जा रहे सफाई एवं सौंदर्यकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने दोनों कंपनियों के अधिकारियों को कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।
नगर निगम क्षेत्र में सफाई अभियान में पाई गई ढिलाई एवं लापरवाही पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी करते हुए क्षेत्र को स्वच्छ एवं क्लीन बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सिडकुल के आरएम कमल किशोर कफल्टिया, एकम्स कंपनी के जीएम के.डी. शर्मा, हीरो कंपनी के एचआर हेड पंकज भट्ट, हरीश नौटियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By DTI