हरिद्वार, हर्षिता । उत्तराखंड में रविवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। ऋषिकेश, मसूरी समेत प्रदेशभर में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह का कहना है कि 4 दिन भारी बारिश होगी।

सभी संस्था को अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए कहां गया है। वह लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है। इस दौरान भूस्खलन सड़कों के बंद होने और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना है। नदियों में बारिश का भारी पानी आने की आशंका बनने, नदियों के तट पर न जाने की अपील की गई है।

उत्तराखंड में चार दिन भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पहाड़ों में भूस्खलन एवं नदियों का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी गई है।

By DTI