वर्ल्ड कप क्रिकेट के इतिहास में बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को पूरी तरह से राउंड दिया।पाकिस्तान अफगानिस्तान के केवल 2 विकेट ही गिर पाए। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 282 रन बनाए। उसने अफगानिस्तान को 283 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। लेकिन अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की एक न चली ,और अब पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से बाहर का खतरा मंडरा गया पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 282 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 40-40 रनों का योगदान दिया। सऊद शकील ने 25 और इमाम उल हक ने 17 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक सफलता मिली।