बहादराबाद/हर्षिता।सांसद फूलन देवी हत्याकांड से चर्चा में आए शेर सिंह राणा की राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी ने हरिद्वार में कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को समर्थन दिया है।
बहादराबाद के निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित जनसभा में शेर सिंह राणा समेत अन्य कई पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मांग पत्र भी सौंपा। बताया कि उनकी पार्टी रोजगार के मुद्दे पर लंबे समय से आंदोलन कर रही है। उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा लेकिन भाजपा, कांग्रेस और बसपा के सामने सिडकुल में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की थी। कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी ने उनकी इस मांग पर विचार नहीं किया। इसीलिए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने का अगला बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समर्थन देने पर शेर सिंह लेख राणा का आभार व्यक्त किया।