हरिद्वार 11 फरवरी 2025-हर्षिता।शारदीय कांवड़ मेले के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कांवड़ मेेले हेतु चल रही तैयारियों का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण करते हुए दिये।
आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों के तहत जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों साथ 15 फरवरी से शुरू हो रहे मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित व सुःखद बनाने के लिए सभी छोटी-बड़ी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जायें ताकि यात्री, हरिद्वार से सुःखद यादें लेकर जाये। उन्होंने निर्देश दिये के कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने चण्डी चौक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि भविष्य की आवश्यकताओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित पुल को जोड़ने वाले एपरोच मार्ग की साइंटिफिक तरीके से चौड़ाई बढ़ाई जाये। उन्होंने हरिद्वार में लगने वाले आगामी मेलों को ध्यान में रखते हुए अलकनन्दा होटल से चण्डी चौक को जोड़ने हेतु स्थायी प्रकृति के एक नए सम्पर्क मार्ग निर्माण की संभावनाएं तलाशने के निर्देश एनएचएआई के अभियन्ताओं को दिये। उन्होंने चण्डीघाट पुलिस चौकी के पास दोनो पुल के बीच खाली स्थान पर सुरक्षात्मक दृष्टि से बल्डर लगाकर कवर करने के निर्देश दिये। उन्होंने चण्डीघाट के पास बनने वाले अस्थायी बस अड्डे को जोड़ने हेतु 4.2 किमी पर तत्काल रोड सही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 4.2 किमी पर एलीफेन्ट कोरिडोर के पास वाहन की व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने हरिद्वार-नजीबाबाद एन निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने हरिद्वार से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली, पार्किंग आदि सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने तथा शेष सभी छोटे-छोटे कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पीडी एनएचएआई सहित सम्बन्धित अधिकारी व ठैकेदार उपस्थित थे।

By DTI