दिव्या टाइम्स इंडिया। महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार रात किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि और उनकी तीन शिष्यों पर चाकू से हमला कर दिया गया।
मामूली रूप से घायल सभी लोगों को महाकुंभ केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे किन्नर अखाड़े की गुटबाजी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़े का शिविर है। बताया गया है कि गुरुवार रात महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान कुछ युवक शिविर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए महामंडलेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया।
बीच बचाव करने पर उनकी शिष्या राधिका, वैष्णवी सहित एक अन्य जख्मी हो गईं। इस घटना से अखाड़े में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन सभी को केंद्रीय अस्पताल भिजवाया गया। जहां कुछ देर में तमाम किन्नर भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष अन्न क्षेत्र शंभू सिंह का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।