हरिद्वार, हर्षिता।हरिद्वार के शिव पुल क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ी आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुई।
ड्रिल का उद्देश्य था – बाढ़ जैसे हालात में विभिन्न एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय और राहत कार्यों की प्रभावशीलता का आकलन करना।
ड्रिल की रूपरेखा के अनुसार, गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से शिव पुल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस परिदृश्य में सैकड़ों लोग फंसे हुए माने गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, SDRF, पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर आ गईं।
SDRF की टीमों ने रेस्क्यू बोट की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, जबकि मेडिकल टीमों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भेजा।
मौके पर NDMA और USDMA के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी कार्रवाई का निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की।