देहरादून,हर्षिता।आज पार्षदों द्वारा मंसूरी देहरादून प्राधिकरण सचिव श्री दुमका जी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है की दून विहार आवास विकास मेँ बिल्ड़रो द्वारा अवैध काम्प्लेक्स मॉल का निर्माण किया जा रहा है जिसमे विभाग के अधिकारी भी लिप्त है श्री सचिव मोहदय ने तुरंत आदेश कर कल दिनाँक 29/06/2021 को 10:30 बजे आवास एवं मंसूरी देहरादून प्राधिकरण के अधिकारियो की एक सन्युक्त बैठक बुलाई एवं अवैध निर्माण कर रहे बिल्ड़रो के खिलाफ उचित कार्रवाही करने का आश्वासन दिया l 15 दिनों के भीतर कार्रवाही ना होने पर पार्षदों द्वारा जनहित उच्च न्यायलय मेँ याचिका डालने को कहा गया है
जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आवास विकास एवं mdda के अधिकारिओ की होंगी मोके पर पार्षद भूपेंद्र कठैत, पार्षद नंदनी शर्मा, पार्षद योगेश घाघट, पार्षद चुन्नी लाल, पार्षद कमल थापा आदि लोगो मौजूद थे