हरिद्वार। हर्षिता जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से पुलिस विभाग ने निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। शनिवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक 21 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी दी गई है।

जानिए कौन कहां भेजे गए –

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह अब मंगलौर कोतवाली प्रभारी होंगे।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार को ज्वालापुर भेजा गया।

निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी को रानीपुर से हटाकर हाईकोर्ट/शिकायत प्रकोष्ठ में लगाया गया।

निरीक्षक मनीष उपाध्याय को रुड़की कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई।

निरीक्षक रविन्द्र शाह खानपुर से कनखल प्रभारी बनाए गए।

निरीक्षक चन्द्रमोहन को पुलिस कार्यालय हरिद्वार में तैनाती मिली।

निरीक्षक मनोहर भण्डारी को गंगनहर कोतवाली की कमान सौंपी गई।

निरी० आर०के० सकलानी को प्रभारी डी०सी०आर०बी०/प्रभारी निरीक्षक कोत० गंगनहर एस०आई०एस० एंव अन्य सैल में भेजा

निरीक्षक मणी भूषण श्रीवास्तव डीसीआरबी/एसआईएस शाखा कार्य में लगाए गए।

उ०नि० नन्द किशोर ग्वाड़ी को हरिद्वार नगर प्रभारी बनाया

निरीक्षक प्रदीप बिष्ट सीआईयू रुड़की प्रभारी बनाए गए।

उपनिरीक्षक नितेश शर्मा को श्यामपुर से हटाकर सिडकुल थाना प्रभारी बनाया गया।

उपनिरीक्षक मनोज शर्मा अब श्यामपुर थाने की कमान संभालेंगे।

उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राठी खानपुर थाने के प्रभारी होंगे।

उपनिरीक्षक अजय शाह झबरेड़ा थानाध्यक्ष बनाए गए।

उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा बहादराबाद थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उपनिरीक्षक दीप कुमार गंगनहर कोतवाली में तैनात हुए।

उपनिरीक्षक रमेश सैनी को भगवानपुर भेजा गया।

उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी होंगे।

उपनिरीक्षक नितिन चौहान कनखल थाना प्रभारी बनाए गए।

क्यों हुआ बदलाव?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल जिले की सुरक्षा और त्योहारों के दौरान शांति-व्यवस्था को देखते हुए किया गया है। सभी अधिकारियों को नई जगह पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

By DTI