हरिद्वार, 15 सितम्बर 2025 –हर्षिता। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एनसीओआरडी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूल-कॉलेजों के पास तंबाकू और गुटखा बेचने वाली किसी भी दुकान को तत्काल बंद किया जाए।
👉 जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर कड़ी निगरानी रखी जाए और नियमित निरीक्षण भी हो। यदि किसी को स्कूल-कॉलेज के बाहर तंबाकू-गुटखा खाते पाया जाता है तो उसका सामान ज़ब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
👉 पुलिस और समाज कल्याण विभाग को आदेश दिए गए कि नशीले पदार्थों के खिलाफ निरंतर संयुक्त छापेमारी की जाए और किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो।
👉 इसके साथ ही आमजनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने और स्थानीय नेताओं, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी व गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोण्डे, एडी आईबी रोहित यादव, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, फूड इंस्पेक्टर हरीश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
✨ अब हरिद्वार में नशे पर चलेगी बड़ी सख्ती, स्कूल-कॉलेजों के बाहर नो-टबैको ज़ोन बनाने की तैयारी।