टीम ने बच्चे को रेस्क्यू कर आश्रयगृह में किया दाखिल
हरिद्वार हर्षिता।आज दिनांक 13/10/2025 को हर की पौड़ी चौकी क्षेत्र में गस्त के दौरान A.H.T.U. हरिद्वार टीम ने एक बालक को अत्यंत दयनीय स्थिति में आने जाने वाले यात्रियों से खाने के लिए पैसे मांगते रेस्क्यू किया। पूछताछ करने पर बालक ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह पांच दिन पहले घर से बड़े भाई से झगड़ा कर नाराज होकर रेल के जरिये हरिद्वार आ गया था।
उक्त बालक को चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर खुला आश्रयगृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया। परिजनों की तलाश की जा रही है।