देहरादून, हर्षिता।: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने अतिंम चरण में है. 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुये. आज केदारनाथ के कपाट बंद कर दिये गये हैं. केदारनाथ के कपाट 8 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ बंद किये गये. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. ऐसे में कपाट बंद होने से पहले इन दोनों धामों में क्या खास है? केदारनाथ के कपाट बंद होने के मौके पर सीएम धामी धाम में पहुंचे. सीएम धामी ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम धामी ने बाबा केदार से देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.

बता दें इस साल चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से हुआ था. जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गए थे.

चारधाम के कपाट बंद की तिथियां-

  1. गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को सुबह 11:36 बजे बंद हो गये हैं.
  2. केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे बंद हो गये हैं.
  3. यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे.
  4. बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे.

By DTI