हरिद्वार, 17 नवंबर 2025। हर्षिता। थाना खानपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया, जो महिला से अपराध करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गुमशुदा दिखाकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। आरोपी द्वारा रची गई यह ‘गुमशुदगी की कहानी’ पुलिस की जांच में झूठ साबित हुई और आखिरकार पुलिस ने उसे दबोचकर जेल भेज दिया।

नशीला पदार्थ खिलाकर वीडियो बनाई, बार-बार कर रहा था शोषण

जांच में सामने आया कि आरोपी अमित पुत्र बरफान, निवासी ग्राम दल्लावाला, थाना खानपुर, ने एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वह लगातार उसी वीडियो के आधार पर महिला को भयभीत कर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता रहा।

पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत थाना खानपुर में दर्ज कराई, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।

गिरफ्तारी से बचने को रची ‘फर्जी गुमशुदगी’

जब आरोपी के अपराध का खुलासा होने लगा तो वह जान-बूझकर फरार हो गया और परिजनों के माध्यम से 07/11/2025 को अपनी गुमशुदगी दर्ज करवा दी, जिससे पुलिस को गलत दिशा में भटकाया जा सके। लेकिन पुलिस की जांच में उसकी यह चाल तुरंत पकड़ी गई।

विशेष टीम बनी, साइबर + तकनीकी निगरानी से गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष खानपुर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने साइबर विश्लेषण, तकनीकी सर्विलांस व मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को धर-दबोचा।

अभियोग पंजीकृत

आरोपी पर संबंधित धाराओं —
धारा 64(2)m, 123, 351(3) BNS
तथा गुमशुदगी की रिपोर्ट (मु0अ0सं0 15/2025) — में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 धर्मेंद्र राठी – थानाध्यक्ष, खानपुर

उ0नि0 कल्पना शर्मा – विवेचक

By DTI