हरिद्वार,हर्षिता।उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने मांग की मोरा ताला ज्वेलर्स शोरूम लुटकांड खुलासा करने वाले सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह एवं उनकी पूरी टीम को राज्यपाल और राज्य सरकार को सम्मानित पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए हरिद्वार मे प्रथम बार ऐसी घटना देखने को मिली है । करोड़ो की लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर दिन रात एक करके आरोपियों को पकड़ा है । सरकार को उनका हौसला बढ़ाए जाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए । प्रेम शर्मा ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह व उनकी टीम को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल व राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए । प्रदेश सचिव सुहेल आलम ने कहा हरिद्वार मे करोड़ो की डकैती से व्यापारी आम जनमानस में चिंता का वातावरण बना हुआ है ।लेकिन हरिद्वार सीओ सिटी ने अपनी टीम के साथ कई राज्यों में कुख्यात लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार कर आमजन में सुरक्षा का भरोसा उत्पन्न किया है । जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है ।