हरिद्वार हर्षिता।वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने आज निरंतर 60 वे दिन गरीब जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण सेवा संकल्प जारी रखते हुए अपने निज निवास से भल्ला रोड, श्रवणनाथ नगर, ऋषिकुल कॉलोनी के जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन वितरित किया!
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा की कोरोना संक्रमण काल की आर्थिक मार झेल रहे जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण सेवा से अत्यंत शांति की प्राप्ति होती है! उन्होंने कहा कि जरूरत के समय जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता(सेवा)करना ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है! उन्होंने सेवा कार्य में जुटे अपने सभी सहयोगी साथियों को साधुवाद देते हुए कहा कि सभी साथियों के सहयोग से निरंतर 2 माह तक जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरण सेवा जारी रखते हुए हमारे द्वारा अब तक 2800 राशन किट जरूरतमंद गरीब परिवारों को वितरित की जा चुकी है! उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड सरकार ने कोविड- कर्फ्यू के समय काल में काफी छूट प्रदान कर दी है जिससे हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का आवागमन प्रारंभ हुआ है! उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों के आवागमन से हरिद्वार का व्यवसाय पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुका है जिससे हरिद्वार के व्यापारियों को अत्यंत राहत प्राप्त हुई है! उन्होंने कहा कि परिस्थिति एवं सामर्थ्यअनुसार राशन वितरण सेवा को जारी रखने के लिए अपने सहयोगी साथियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा!
राशन वितरण में महंत रोहित गिरी जी, कीर्तिकांत शर्मा, शिवम कौशिक, जितेंद्र यादव, अमन कौशिक, विनोद शर्मा, पीयूष कौशिक, राजीव गोस्वामी, विष्णु पांडे, अनुज मित्तल ,आदि ने सहयोग प्रदान किया!