हरिद्वार,हर्षिता।कोविड-19 के खतरे को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए ट्रेवल गाइडलाइन लागू कर दी है। इसमें यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।
दून स्मार्ट सिटी के वेबसाइट पर पंजीकरण भी
बिना रिपोर्ट के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकेगा। यात्रियों को दून स्मार्ट सिटी के वेबसाइट पर पंजीकरण भी कराना होगा। कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद आईजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की पिछले दिनों हुई इंटर स्टेट अधिकारियों बैठक के बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है। कांवड़ यात्री स्थगित
रविवार से सावन शुरू हो जाएगा। कांवड़ यात्री स्थगित है। बावजूद इसके ट्रेनों और निजी व सार्वजनिक परिवहन से यात्री कांवड़ लेने हरिद्वार आ रहे हैं। कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए बीते दिनों सीसीआर सभागार में इंटर स्टेट अधिकारियों की बैठक हुई थी।

ट्रेनों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेवल गाइडलाइन लागू
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक बैठक के आए सुझावों के बाद रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेवल गाइडलाइन लागू कर दी है। 25 जुलाई से छह अगस्त तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

By DTI