हरिद्वार,हर्षिता।उत्तराखण्ड में गर्माया चुनावी माहौल, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ध्रुव कुमार, शैंकी दिल्ली पहुंच गए है और अपने समर्थकों के साथ डेरा जमा लिया है और सभी बड़े नेताओं से मिलकर हरिद्वार से विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारी ठोक रहे है। यह भी पता चला है कि प्रदेश महासचिव ध्रुव कुमार, शैंकी ने दिल्ली में सेवादल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीता डिसूजा, पूर्व सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली कांग्रेस जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज, मशहूर शायर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्या विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की।
प्रदेश महासचिव के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ मुलाकात करने के कई मायने निकाले जा रहे है कहा यह भी जा रहा है कि शैंकी शीघ्र ही कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते है। सूत्रों के हवाले से पता चला है की आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए हरिद्वार से विधानसभा चुनाव की दावेदारी ठोक सकते है।
कांग्रेस महासचिव के राष्ट्रीय अध्यक्षों से मुलाकात करने से हरिद्वार की राजनीति में नया माहौल पैदा हो गया है।
