कोटद्वार डीटीआई न्यूज़। कोटद्वार एसडीएम का कार्यभार संभाल रही अपर्णा ढौंडियाल को कोरोना हो गया। उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। बीती 30 मार्च को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील परिसर को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। एसडीएम ढौंडियाल में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि होते ही प्रशासन सतर्क हो गया। तहसील में लोगों से परिसर खाली करने को कहा गया। दोपहर एक बजे तक परिसर खाली कराकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया।

तहसील परिसर का सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। एसडीएम की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वागीश काला ने बताया कि एसडीएम को कोरोना के टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी थीं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन का काम शरीर में एंटीबॉडी बनाना है। इसलिये दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित होना कोई बड़ी बात नहीं है।

By DTI