चंडीगढ़,संजीव मेहता। पंजाब में कांग्रेस विधानसभा चुनाव बिना सीएम चेहरे के लड़ेगी। मगर चुनाव के बाद सीएम कौन होगा, इसके संकेत मिलने लगे हैं। सोमवार को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सोनू सूद कह रहे हैं कि असली मुख्यमंत्री वह है जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर लाया जाए और उसे बताना न पड़े कि मैं सीएम पद के लिए डिजर्व करता हूं।

सीएम ऐसा हो जो बैकबेंचर हो और उसे पीछे से उठाकर कहा जाए की तुम डिजर्व करते हो और तुम बनोगे। जब वह सीएम बनेगा तो देश बदल सकता है। बाद में वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तस्वीरें दिखाई देती हैं। राजनीतिक गलियारों में यह वीडियो चर्चा का विषय बना है। हाल ही में सोनू सूद की बहन मालविका को कांग्रेस ने मोगा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

नवजोत सिद्धू को झटका!
लोग इसे सीएम चेहरे का संकेत मान रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह नवजोत सिंह सिद्धू के लिए किसी झटके से कम नहीं है। यह वीडियो ऐसे समय में आया जब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेद उभरे हैं। सिस्टम बदलने की बात करने वाले सिद्धू की कोई तस्वीर इस वीडियो में नहीं दिखाई दी।

By DTI