हरिद्वार गगन नामदेव । आज हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले अपर रोड पर हरिद्वार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए व्यापारी नेताओं ने जनसंपर्क कर भारी मतों से विजयी बनाने के लिए व्यापारियों से अपील करते हुए वोट देने के लिए जनसंपर्क किया, कहते है जब इंसान को किसी चीज पर अपना कब्जा करना हो या अपना बनाना हो, तो फिर न दिन देखते हैं ओर न रात, बस मन मे एक ही धुन सवार होती है, उसे अपना बना कर ही हमारे कदम रुकेंगे। ठीक ऐसा ही नजारा आज हरिद्वार के अपर रोड़ पर देखने को मिला जहां कार्यकर्ताओं के कदम बारिश भी नहीं रोक पाई ओर हरिद्वार नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए बारिश में भी व्यापारियों व स्थानीय लोगों के बीच जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं, ओर व्यापारियों व स्थानीय लोगो से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। आज जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत ललतारो पुल से पोस्टऑफिस,अपर रोड़ होते हुए हरकीपौडी तक जनसंपर्क किया ।

जनसम्पर्क के दौरान व्यापारियों व क्षेत्रवासियों का जो स्नेह, प्यार,समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को इस बार 2017 से बड़ी विजय प्राप्त होंगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ,कैलाश केशवानी,शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय शर्मा,डॉ विशाल गर्ग, नागेश वर्मा प्रदीप कालरा, डॉ संदीप कपूर, अनिरुद्ध भाटी,विनीत जॉली, राहुल कांडपाल, विनीत, उज्ज्वल पंडित, पंकज छाबड़ा,सिद्धार्थ चक्रपाणि, अनिल पुरी, व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष सुमित श्री कुंज, विक्की आडवाणी, विजय शर्मा ,विक्रम सिंह नाचीज,संजय त्रिवाल,अभिषेक गुप्ता, आदित्य झा, गोपीचंद आदि अनेक व्यापारी नेता उपस्थित थे !

By DTI