हरिद्वार,गगन नामदेव।आज मायापुर क्षेत्र में छोटे पर्दे के प्रसिद्ध कलाकार किशोर भानुशाली ( जूनियर देवानन्द) ने प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए प्रचार करते हुए क्षेत्र में वोट मांगे , जूनियर देवानंद ने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ऐसा माहौल बना दिया कि उन्हें देखने के लिए क्षेत्र की जनता सड़कों पर उमड़ पड़ी,ओर चारों और मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे ,जनता भाजपा को भारी मतों से जिताने का मन बना चुकी है,जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है !

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्र शेखर कुर्ल, राजू मनोचा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम मखीजा, महामंत्री पूनम माकन, व्यापार मंडल अध्यक्ष युवा नेता भोला शर्मा, तरुण आहूजा, अंजू अरोड़ा, ललित अरोड़ा, राजेश सती, सुशीला पुरोहित, अनमोल वर्मा, गौरव त्यागी, चारु गोयल, नीता बड़लानी, निशा अग्रवाल, जागृति, सुदर्शना रावल, जितेंद्र चौरसिया, मुकेश कुच्छल, सुमित बोरी, शालिनी पाल, अभिषेक नारंग, मोहित राजपूत, राजदुलारी, शरनजीत कौर, गीता रावत, संगीता रानी,आदि अनेक महिला,पुरूष पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

By DTI