हरिद्वार,हर्षिता। 3 दिन पहले बैरागी कैंप बजरी वाला में नशेड़ी ने आग लगाई थी। जिसमें 28 झोपड़ियां और एक ऑटो जलकर राख हो गया था। मंगलवार को मेला पुलिस ने अज्ञात नशेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीते सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में कनखल क्षेत्र के बैरागी कैंप बजरीवाला में बनी झोपड़ियों में आग लग गई थी। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। 28 झोपड़ियों के अलावा एक ऑटो जलकर राख हो गया था। हादसे में 72 लोगों को नुकसान हुआ था जबकि 100 झोपड़ियों को जलने से बचा लिया गया था। इससे पहले भी 73 झोपड़िया जलकर राख हो गई थी। मंगलवार को फायर स्टेशन ऑफिसर हरीश चंद्र मिश्रा ने मेला पुलिस के बैरागी थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि रविवार को नशेड़ी ने आग लगाई थी। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर नशेड़ी की तलाश शुरू कर दी है। कनखल इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने इसकी पुष्टि की है।