रुड़की: एक युवती ने झांसा देकर पहले युवक से दोस्ती की। फिर वीडियो काल के जरिये उसकी अश्लील वीडियो बनाई। अब युवती इसके जरिये युवक को ब्लैकमेल कर रही है। अब व्हाट्सएप काल से कुछ अंजान फोन आ रहे हैं, जो युवक से रुपयों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
कोतवाली रुड़की पहुंचे एक युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले व्हाट्सएप पर उसके पास एक युवती का मैसेज आया था। युवती से उसकी दोस्ती हो गई और वीडियो काल भी होने लगी। युवती ने झांसा देकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अब वह इस वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल कर रही है। कुछ और लोग भी युवती के साथ जुड़े हैं, वह व्हाट्सएप काल कर रहे हैं। अब वह अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की बात कह रहे हैं। इसके लिए उससे रुपयों की मांग की रही है।
कोतवाली रुड़की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एक गिरोह एक्टिव है, जो व्हाट्सअप, फेसबुक आदि के जरिये लड़की की आइडी बनाकर लड़कों से दोस्ती करता है। उनकी अश्लील वीडियो बनाकर फिर उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हैं और ब्लैकमेल कर युवकों को ठगते हैं।