हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी विवाहित बेटी को हवस का शिकार बनाया है. पहले पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया था, लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शादीशुदा महिला ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता ने उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ दिया था, जिससे वो बेहोश हो गई थी. तभी आरोपी पिता ने विवाहित बेटी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
