हरिद्वार,रुड़की।आज रुड़की स्थित इंजीनियरिंग संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ़ टैक्नोलोजी रुड़की( आइ०टी०आर०) में कम्प्यूटर सांइस की 3rd year की छात्रा का उत्तराखंड तकनीकी विश्वविधालय द्वारा विषम समेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ।
जिसमें गुरमीत कौर ने 91% अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर अश्वनी ने छात्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर छात्रा का मनोबल बढ़ाया और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
तथा संस्थान निदेशक डॉक्टर अनुज शर्मा ने भी छात्रा की इस उपलब्धि पर छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए संस्थान के समस्त शिक्षकों की सराहना की।


इसअवसर पर डॉक्टर अनुज शर्मा ने कहा की शिक्षकों द्वारा समस्त छात्रों को इस प्रकार तैयार करना है कि वे भविष्य में भारत ही नहीं अपितु विश्व पटल पर अपना और संस्थान का नाम रोशन करें। साथ ही साथ आइ० टी० सेक्टर के अनुरूप छात्र अपने आप को तैयार करें। आर्टीफिसीयल इंटेलिजेन्स और मशीन लरनिंग में अपना कैरियर बनायें।
इस अवसर पर नीरज सैनी, अंकुश कुमार, रोहित कुमार, कुलदीप कुमार, अदिति सेनी,अदिति गौतम ,शुभम इत्यादि शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।।

By DTI