हरिद्वार,हर्षिता । आज प्रदेश व्यापार मण्डल की महानगर इकाई ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा की प्रशासन ने काँवड मेला बैठक में ना बुलाए जाने पर व्यापारियों का अपमान किया है व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी
प्रेस को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा कि प्रशासन केवल चंद अधिकारियो व नेताओ के चाटुकारों को बुलाकर मनमानी कर लेता है हम सभी व्यापारी काँवड के पिक स्थान हर की पैड़ी व आस पास के है और बैठक में यहाँ के व्यापारियों की समस्या को रख सकते है पर हमको नहीं बुलाया गया है इससे ये पता चलता है की बैठक में केवल प्रशासन की हाँ में हाँ करने वालो को बुलाकर केवल खाना पूर्ति की जाती है।
इसमें व्यापारी की समस्या या उसके समाधान की कोई बात नहीं होती है पहले भी पूर्व में रहे अधिकारी जब बैठक बुलाते थे तो सब को बुलाते थे पर अब पिछले कुछ समय से केवल चाटुकारो को बुलाकर इति श्री कर दी जाती है
प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चोटाला ने कहा की प्रशासन की इस प्रकार की मनमानी आने वाले मेले को प्रभावित कर सकती है हमेशा से सभी गुटों के व्यापारियों को मिट्टिंग में बुलाकर सब के विचार व समस्या सुनी जाती रही है पर अभी कुछ समय से केवल कुछ राजनेताओ के चहेतो को बुलाकर बैठक पुरी कर ली जाती है उन्होंने प्रशासन से माँग करी की ये व्यापारी यात्री व प्रशासन मिलकर ही मेला सफल कर सकते है इस प्रकार एक तरफ़ा कार्यक्रम ठीक नहीं है
महानगर महामंत्री दीपक गौनियाल व महामंत्री हरीश शर्मा ने कहा कि ये बैठक मात्र राज नेताओ के साथ हुई है या राज नेताओ के जो चापलूस बाज़ार में है उनको बुलाया गया है जिससे कोई व्यापारी की समस्या ना सामने आए और बैठक की ख़ानापूर्ति भी जाए हर की पैड़ी सुभाष घाट और आस पास के बाज़ारो से किसी को बुलाया नहीं गया जो मेले में सब से ज़्यादा प्रभावित होते है