हरिद्वार, डीटी आई न्यूज़।हरिद्वार में प्रतिबंधित क्षेत्र में दुकान में अंडा बेचने पर एक युवक के मना करने से नाराज भाजपा नेता की दबंगई भारी पड़ गई। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाराज भाजपा नेता और उसके पुत्र ने 27 वर्षीय युवक की जमकर लाठी और पेचक से पिटाई कर दी।
पुलिस के पास मामले पहुंचे पर भाजपा नेता दिनेश कालरा और उसके बेटे देवांश के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अक्षय त्रिपाठी ने 13 अगस्त को रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को बताया था कि वह कनखल में ‘मोगली कन्फेक्शनर्स’ के पास कुछ सामान खरीदने गया था और उसने देखा कि मालिक एक ग्राहक को अंडे बेच रहा है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उसने दुकान में प्रतिबंधित क्षेत्र में अंडे की बिक्री का विरोध किया तो मुख्य आरोपी ने उसके साथ बहस की करते हुए उसे गालियां भी दीं। आरोप है कि पिता-पुत्र ने उसपर लाठी और पेचकस से हमला किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पास से गुजर रहे अंकल ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उनपर भी हमला किया।
घटना के बाद से ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। कनखल थाने के थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने कहा कि उन्होंने मेडिकल जांच के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कहा कि अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। “क्षेत्र में अंडों की बिक्री प्रतिबंधित है।

हालांकि, यह जांच का विषय है कि वे अंडे बेच रहे थे या नहीं।” आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में पुलिस ने इसी बीजेपी कार्यकर्ता के घर से शराब के 24 कार्टन बरामद किए थे.। पुलिस ने कालरा सहित 4 के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

By DTI