हरिद्वार, डीटी आई न्यूज़।बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि जनपद हरिद्वार में सैनी समाज के मतदाता मुस्लिम व दलित के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं जब से उत्तराखंड बना तब से आज तक उत्तराखंड में सैनी समाज को सभी राजनीतिक दलों ने केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है पिछले 20 25 वर्षों से सैनी समाज जनपद हरिद्वार में अपने आप को राजनेतिक रूप से उपेक्षित व शोषित महसूस कर रहा है और सभी राजनीतिक दलों के प्रति समाज में भारी रोष पनप रहा है।


2022 के चुनाव से डेढ़ वर्ष मेरे व मेरे समाज के कर्मठ साथियों के नेतृत्व में पूरे जिले में गांव दर गाँव एक जागृति अभियान चलाया गया जिसमें समाज के अनेक अग्रणी लोग शामिल थे इस अभियान के तहत समाज को बताया गया कि हमारा समाज को पिछले 20 वर्षों से 95% वोट भाजपा को देता आ रहा है, लेकिन भाजपा इसके बदले में हमारे समाज को 20 वर्षों में एक विधायक तक नहीं दे पाई, और न ही समाज को वोट की संख्या के आधार पर सरकार में नॉमिनेशन राज्य मंत्री आदि की भागीदारी भी नहीं दी गई, यह बात समाज ने अच्छे से समझी और समाज बीजेपी के खिलाफ एक मंच पर कांग्रेस के साथ खड़ा हो गया था। जिससे भाजपा को हरिद्वार में 8 विधानसभा सीटों से सीमट कर 3 सीट पर ही रहना पड़ गया, यह बीजेपी की हरिद्वार में सैनी समाज की वजह से बड़ी हार हुई हैं, और सैनी समाज ने कांग्रेस को हरिद्वार में भारी विजय दिलाई । लेकिन कॉग्रेश पार्टी ने भी सैनी समाज के साथ धोखा किया है।
पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा ने हार से डरकर समाज की बेटी कल्पना सैनी को राज्यसभा में नॉमिनेट किया हैं, लेकिन समाज के वोट के हिसाब से समाज इससे संतुष्ट नहीं है पूर्व की भांति आगे भी जनपद हरिद्वार में सैनी समाज जागृति अभियान को जारी रखेगा।


उसी कड़ी में आज दिनांक 17 2022 को जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभाओं से समाज के अग्रणी पंक्ति के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों की यह मीटिंग इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी सिडकुल रानीपुर हरिद्वार के सामुदायिक केंद्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के नेतृत्व में बुलाई गई है, जिसमें आगामी पंचायत चुनाव में एवम लोकसभा चुनाव में तथा नगर निगम चुनाव में संगठित होकर अपने राजनीतिक अस्त्तित्व व हक की लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई आज की मीटिंग में बनाई गई है।
इस रणनीति के तहत पिछडा समाज ओबीसी व अनुसूचित समाज एससी संयुक्त रुप से यह लड़ाई लड़ेगा, और यह लड़ाई संयुक्त संगठन बनाकर लड़ेगा।
नवगठित संगठन का नाम “राष्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चा” होगा। मोर्चे के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व केबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी होंगे। मोर्चे के पदाधिकारियों की घोषणा बहुत जल्दी कर दी जाएगी।
“राष्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चा” के बैनर पर आगे अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई संयुक्त रुप से बीसी व एससी समाज मोर्चे के तत्वधान में लड़ेगा। आज रास्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चे गठन किया हैं जिसके रास्ट्रीय सयोजक पूर्व केबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी, उत्तराखंड प्रदेश संयोजक प्रेमचंद सैनी ब्रहमपाल सैनी इजी करणसिंह सैनी होंगे
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मास्टर जयचंद सैनी से कराई गई हैं, और कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सयोजक प्रेमचंद सैनी द्वारा किया गया हैं।
कार्यक्रम के सहसंयोजक इंजीनियर करण सिंह सैनी, सह संयोजक पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी रहे हैं।
बैठक में संदीप सैनी, राजीव सैनी धनोरा, रोहतास सैनी इस्माइलपुर, सतपाल सैनी लाडपुर, दिनेश सैनी गिद्धावली,समय सिंह सैनी प्रिंसिपल रूड़की, पूर्व प्रधान सतीश सैनी महदूद, अनिल सैनी,भूपेंद्र सैनी महदूद, दिनेश सैनी राजू सैनी, जय चंद सैनी डाडापट्टी, पूर्व प्रधान मान्नुबॉस, बृजपाल सैनी अलावलपुर,विजेंद्र पाल सिंह, जनेश्वर सैनी, आशीष सैनी , योगेश सैनी भेल,अरविंद सैनी, यशवंत सैनी ज्वालापुर, प्रमोद सैनी रामधाम कॉलोनी, दीपक सैनी झबरेड़ा, सुनील सैनी मानकपुर, ऋषिपाल सैनी, नीरज रानी माजरा, सनी सैनी हरचंदपुर,अरविंद सैनी, एडवोकेट अरविंद कुशवाह इंद्रलोक आदि सैकड़ो लोगो ने मीटिग में प्रतिभाग किया।

By DTI