हरिद्वार, डी टी आई न्यूज़।आज दिनाँक 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे हीप एवम cffp के श्रमिक संगठनों ने निफ्टू के नेतृत्व के द्वारा भेल उपनगरी में हो रही चोरियों के संबंध में थाना रानीपुर में प्रदर्शन किया गया एवम उसके बाद रानीपुर कोतवाल के साथ वार्ता की गई जिसमें कहा गया पिछले कई वर्षों से भेल उपनगरी में चोरियों हो रही है एवम पुलिस के द्वारा किसी भी चोरी का खुलासा नही किया गया जिससे चोरों के हौसले बुलंद है । कल शाम 5 बजे भी थाने से 100 मीटर की दूरी पर भेल कर्मचारी मणि प्रकाश तिवारी जी के आवास 45 टाइप 2 सेक्टर 3 में चोरी हो गई जिस पर भी पुलिस कुछ कहने को तैयार नही है ।

श्रमिक नेता विकास सिंह ने कहा कि भेल उपनगरी में हो रही चोरियों का खुलासा पुलिस के द्वारा जल्द नही किया गया तो जल्द ही सभी संगठनों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा । प्रदर्शन के दौरान रवि कश्यप , राकेश मालवीय, नवीन गिरी,अमित गोगना, सचिन चौहान, महेंद्र, प्रह्लाद चौहान, बी,जी शुक्ल , मनोज, हरद्वारी यादव, सुनील राय, दीपक राय, बबलू गौड़,धनंजय यादव, कामता प्रसाद, इस्तकार ,नवीन,शभुपन्त, रूपेश विश्वकर्मा, विनोदसिंह, विजय यादव, भवानी स्वामी, जे,के रावत,ज्ञानप्रकाश,आदि कार्यकर्ता शामिल थे ।
विकास सिंह,महामंत्री हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन (निफ्टू) हीप हरिद्वार ।

By DTI