डी टी आई न्यूज़। अनोखा गांव: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक ऐसा गांव है जहां 80 लोग करोड़पति हैं। इतना ही नहीं इस गांव में एक भी मच्छर नहीं है। अगर किसी को यहां मच्छर मिल जाता है और दिखाता है तो उसे 400 रुपये का इनाम दिया जाता है।
आपको बता दें कि इस गांव का नाम हिवरे बाजार है। हिवरे बाजार कभी सूखे की मार झेल रहा था। लेकिन यहां के लोगों ने अपने दम पर इस गांव की दशा और दिशा बदल दी है. हिवरे बाजार गांव में 305 परिवार रहते हैं, जिनमें से 80 लोग करोड़पति हैं।
1990 के दशक में हिवरे बाजार में 90 फीसदी परिवार गरीब थे, लेकिन अब इस गांव की किस्मत बदल गई है। हिवारे बाजार की कहानी दिलचस्प है। आपको बता दें कि 80-90 के दशक में हिवारे बाजार गांव भीषण सूखे का सामना कर रहा था।
पीने के लिए पानी नहीं बचा था। कुछ लोग अपने परिवार के साथ भाग गए। लेकिन फिर भी गांव के लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी. उन्होंने गांव को बचाने के लिए कमर कस ली। वर्ष 1990 में ग्रामीणों ने ‘संयुक्त वन प्रबंधन समिति’ का गठन किया।
इसके तहत करमादान के माध्यम से गांव में कुआं खोदने व पेड़ लगाने का कार्य शुरू किया गया. इस कार्य के लिए महाराष्ट्र रोजगार गारंटी योजना के तहत धनराशि प्राप्त हुई। इससे गांव के लोगों को काफी मदद मिली। बाद में पानी बचाने के लिए हिवरे बाजार के लोगों ने गांव में उन फसलों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिन्हें उगाने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है।
आपको बता दें कि ग्रामीणों के प्रयास से यहां का जलस्तर 30-35 फीट नीचे आ गया है. गांव के नलकूप खत्म हो गए हैं।